“खानदान की ईज्जत” APP का शुभारंभ
“खानदान की ईज्जत” APP का शुभारंभ
जयपुर afwaah कार्यालय । जयपुर के १ app developer ने १ अजीब किसम की app तैयार की है। अब आपको कोई भी काम करने से पहले इस app की मदद लेनी होगी। हमारे देश मे अक्सर देखा गया है की युवा वर्ग को अपने हर काम के बाद घर के बडेबूढ़ों से काफी कुछ सुनना पडता है।
इन तानो मे १ बात बार बात आती है कि ऐसा करने से पेहले अपने “खानदान की ईज्जत” का ख्याल रख लेना चाहिये था।अब Afwaah.com के सर्वे के हिसाब से देश के ६६ % युवा अपने दादा का नाम तक नही जानते (वे बस उन्हे दादाजी कहते आ रहे है)। ऐसी स्थिति में उन अबोध युवाओ को खानदान की ईज्जत के बारे में क्या पता होगा।
इस बात को ध्यान में रखते हुए ये app तैयार की गयी है। इसमे आप कोई भी कार्य करने से पहले पोस्ट करे और ये app आपको बता देगी की उस काम से आपके खानदान की ईज्जत को क्या फर्क पडेगा। कुछ गतिविधियों के लिए एक सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा जबकि दूसरों का नकारात्मक होगा।
सकारात्मक प्रभावः-
- शाम के समय घर पे होना
- बड़ों और दोस्तों के साथ कैरियर के बारे में बात करना
- arranged marriage
- कंपनी की तरफ से ऑनसाइट जाना
- रविवार को रिश्तेदारों से मिलने जाना
नकारात्मक प्रभावः-
- non-veg भोजन करना
- शराब पीना
- गप शप करते पकडे जाना
- किसी लडकी के साथ दिखना
- live-in या प्रेम विवाह करना
- TCS, Infosys या Wipro में काम नहीं करना
- पड़ोस के गुड्डु से salary package कम होना
app बनाने वाले का मानना है की इस से इस देश के युवाओ को सुधारने मे १ कदम और बढ़ जाएगा।